मोदी टी स्टाल पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने ली चाय की चुस्की






Share

मोदी टी स्टाल पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने ली चाय की चुस्की

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के चंडी रोड पर एक ठेले पर चाय बेचने वाला प्रमोद कश्यप धीरे-धीरे ख्याति प्राप्त करता जा रहा है और मोदी है तो मुमकिन है, के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रमोद ने ठेले पर मोदी टी स्टाल अंकित करा दिया। चाय मसालेदार व कड़कदार होने की चर्चा होने के कारण ही बैंक कर्मचारी व व्यापारी तो ठेले पर चाय पीने पहुंचते ही है, परंतु भाजपा नेता भी स्वयं को नहीं रोक पाते है।

बात सोमवार की दोपहर की है, जब भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया हापुड़ में भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने के लिए निकले तो उनकी नजर मोदी टी स्टाल पर पड़ी। भाजपा पदाधिकारियों द्वारा मोदी टी स्टाल की प्रशंसा व खूबियां सुन कर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया चाय पीने से स्वयं को नहीं रोक पाए और भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के साथ जा पहुंचे मोदी टी स्टाल पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मोदी टी स्टाल पर पहुंच कर चाय पीने के बाद से चाय बिकी में इजाफा हुआ है।

मोदी टी स्टाल के मालिक प्रमोद कश्यप का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त है और वह रामजन्म भूमि के दौरान जेल भी गया था। मोदी की देश भक्ति और उनके आदर्शों से प्रभावित होकर उसने मोदी टी स्टाल नाम रखा। चाय स्टाल पर व्यापारी व बैंक कर्मचारी तथा नेतागण पहुंचते है। चाय मसालेदार और कड़कदार होने के कारण ही मोदी टी स्टाल की लोकप्रियता बढ़ रही है।

वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    व्यापारियों ने खेली फूलों की होली

    Share

    Share हापुड़, सीमन: सुपर बाजार एसोसिएशन मंडी पक्का बाग हापुड़ के तत्वावधान में रात यहां होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों व्यापारी सम्मलित हुए। समारोह को भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, बिजेंद्र कुमार व जय प्रकाश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दुलहैंडी पर्व साम्प्रदायिक सौहार्द व सादगी के साथ मनाए। समारोह में सम्मलित होने वाले व्यापारियों के लिए सेनिटाईजर की विशेष व्यवस्था की गई थी। भजन गायक दयानंद प्रजापति ने श्री राधा कृष्ण की भक्ति से ओत-प्रोत भजन सुनाकर लोगोंं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गर्ग, महामंत्री अमित कुमार, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए और होली के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जगदीश प्रधान, सुनील जैन, मनोज गर्ग, कपिल एसएम, अशोक बबली, अशोक कुमार तौड़ी वाले सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे। व्यापारियों ने परस्पर फूलों की होली खेली।हापुड़ में व्यापारी नृत्य करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:फर्जी हस्ताक्षर कर कर्मचारी व शिक्षकों का वेतन निकालने का प्रयासलाठीचार्ज प्रकरण: एसआईटी की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने पूछे यह सवालखेतों में निकला 15 फीट लंबा अजगरOriginally posted 2020-03-09 11:45:01.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!