भाजपा ने मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान शुरू किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा हापुड के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने मंगलवार को हापुड़ नगर व मंडल दक्षिण को संबोधित करते हुए कहा कि वोटर चेतना अभियान प्रारंभ हो चुका है इस अभियान के अंतर्गत 1 जनवरी 2024 तक जो लोग 18 वर्ष हो जाएंगे उनके वोट बनेगी। यह हमारे पास अंतिम मौका है और हमें सभी का वोट बनवाना है कोई भी नया वोटर छूटना नहीं चाहिए और जो गलत वोट बनी हुई है उनको भी समाप्त करना है साथ ही साथ उन्होंने आने वाली मन की बात के कार्यक्रम के विषय में भी बताया उन्होंने कहा कि आने वाला माह का अंतिम रविवार मन की बात का कार्यक्रम प्रसारित होगा और जिस प्रकार शत प्रतिशत दक्षिण मंडल में पिछले माह में मन की बात के कार्यक्रम को सफल बनाया था इसी प्रकार इस बार भी शत प्रतिशत इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। इस अवसर पर राजेश शर्मा, प्रवीण सिंघल ,सुनील वर्मा, जयप्रकाश, सुमित पार्चा ,अमित त्यागी आशी ओमनी, राखी शर्मा, संजीव वर्मा, राजू पारीक, कैलाश वर्मा जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457