सेवा पखवाड़ा पर भाजयुमो ने लगाया रक्तदान कैम्प
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर शुरु हुए सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन भाजयुमो ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने फीता काट कर किया। शिविर में भाजयुमो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश राणा, पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, विधायक विजयपाल आढ़ती व हरेंद्र तेवितया, ब्लाक प्रमुख निशांत सिसौदिया व अनेक भाजपाई उपस्थित थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457