हापुड़: पंचशील कॉलोनी में निकला ब्लैक कोबरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की पंचशील कॉलोनी के गेट नंबर-दो के पास एक ब्लैक कोबरा निकल आया जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। क्षेत्र में निकले करीब 4 फीट लंबे कोबरा को देख सभी के होश उड़ गए।
वनकर्मी भारत और नितेश को सूचना मिली कि हापुड़ की पंचशील कॉलोनी के गेट नंबर 2 के अंदर एक ब्लैक कोबरा आ गया है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ लिया। कोबरा को पकड़ने में वनकर्मियों के पसीने छूट गए। कभी वह सड़क पर दौड़ता तो कभी नाली में घुस जाता है लेकिन मशक्कत के बाद आखिर कोबरा को पकड़ लिया गया। इसके बाद क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437