हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने विधायक लिखी एक थार गाड़ी का चालान किया है। दरअसल थार गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो रसूख में आकर गाड़ी नियमों के विपरीत सड़क पर चला रहे हैं। ऐसे में थार गाड़ी के चालक द्वारा गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म चढ़ाई हुई थी जिसका हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने चालान कर दिया।
आपके सपनों को हकीकत में बदलें, आपकी मदद करने के लिए हम तैयार हैं: 8800493430