हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक ढाई वर्षीय बच्चे को ज़बरदस्त सदमा लगा और उसकी मौत हो गई। वहीं एक छात्रा बारिश में छत पर नहा रही थी। जैसे उसका भाई अलग हुआ तो उस पर कड़कड़ाती हुई बिजली गिर गई और उसके कपड़े झुलस गए। इस दौरान छात्रा बुरी तरीके से झुलस गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव दोयमी के नजदीक मूलचंद कॉलोनी है जहां का निवासी ढाई वर्षीय दीपांशु पुत्र अमित घर के बाहर खेल रहा था इसी बीच जबरदस्त बिजली कड़की जिसकी आवाज सुन और बिजली देखकर बच्चे को जबरदस्त सदमा लगा और उसकी मौत हो गई। परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं श्यामपुर रोड निवासी राधिका पुत्री राजीव कुमार और उसका भाई कार्तिक छत पर बारिश में नहा रहे थे। जैसे ही राधिका अलग हुई तो बिजली गिरने से वह पूरी तरीके से झुलस गई। आनन-फानन में राधिका को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। राधिका कक्षा नौवीं की छात्रा है जनपद के और भी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरी है।