लखनऊ ब्राह्मण कुम्भ में बडी तादाद में हापुड से शामिल होंगे ब्राह्मण






Share

लखनऊ ब्राह्मण कुम्भ में बडी तादाद में हापुड से शामिल होंगे ब्राह्मण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा की बैठक शिवलोक कालोनी, गढ़मुक्तेश्वर, जनपद हापुड़ में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान श्री परशुराम जी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व पूजा, माल्यार्पण कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता परमानन्द कौशिक ने की और संचालन बिजेंद्र शर्मा ने किया। बैठक में 14 दिसंबर 2023 को लखनऊ चलो ब्राहमण महाकुंभ मे, अभियान को और सघन, सार्थक कर अधिक से अधिक ब्राह्मण संख्याबल को साथ लाने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले प्राचीन पौरोणिक गढ़ खादर गंगा कार्तिक मेले मे संगठन, ब्राहमण महा कुंभ लखनऊ, के प्रचार प्रसार, नए सदस्यो को सम्मिलित करने, आदि के उद्देश्यों के साथ कैंप, जनसंपर्क पर भी मंथन हुआ। बैठक में बिजेंद्र शर्मा अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, श्रवण शर्मा प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश,प्रदीप शर्मा प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश,जुगल किशोर शर्मा संयोजक उत्तर प्रदेश परशुराम सेना, वेद प्रकाश शर्मा जिला अध्यक्ष हापुड़, पंडित आशुतोष शर्मा प्रभारी विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर, संजीव शर्मा सचिव विधान सभा, मंगू शर्मा जिला सचिव हापुड़, शैलेश शर्मा ब्लाक उपाध्यक्ष सिम्भावली, भगवान शर्मा जिला सचिव हापुड़, संजय शर्मा शास्त्री जिला संयोजक हापुड़, पंडित मुकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष परशुराम सेना, पंडित शैलेंद्र शास्त्री पंडित विजय शर्मा, पंडित कैलाश चंद शर्मा क्षेत्रीय सचिव, उमेश सैनरा चैयरमेन सैनरा ग्रुप, राकेश कुमार कौशिक मीडिया प्रभारी जिला हापुड़, पंडित अजय शर्मा विधानसभा, आकाश शर्मा नगर अध्यक्ष हापुड़,सचिन हापुड़, धर्मपाल शर्मा, रिंकु शर्मा शरीफपुर,नीरज शर्मा सठला, पंडित विवेक कृष्ण अत्री भागवत व्यास रोहित कृष्णा पंडित धनंजय शास्त्री पंडित लख्मीचंद शर्मा सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया ।
दिवाली के लिए होलसेल के दामों पर खरीदें उपहार: 9837477500

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ पुलिस ने बुलदशहर रोड पर स्थित एक मकान पर छापामार कर घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से गृहस्वामी को गिरफ्तार कर 25 गैस सिलेंडर तथा पांच गैस रिफलिंग  मोटर मशीन बरामद की है। गृहस्वामी घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में गैस रिफलिंग का धंधा करता था।     पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की बुलदंशहर रोड पर स्थित एक घर में गृहस्वामी मरगूब घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में गैस रिफिल करने का धंधा करता है और हर वक्त घर में घरेलू गैस सिलेंडरों का जखीरा रहता है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर मरगूब के घर दबिश दी और मौके से 16 भरे हुए गैस सिलेंडर तथा 9 खाली गैस सिलेंडर तथा पांच गैस रिफलिंग मोटर मशीन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया।हापुड़ में बरामद गैस सिलेंडर का जखीरा। (छाया:सीमन) Related posts:VIDEO: हाईवे पर पलटा ट्रक, चालक घायलबंगला के निर्माण में जीएसटी की चोरीडेढ़ महीने पहले किए थे छह मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त, अब तीन और स्टोरों पर गिरी गाजOriginally posted 2020-03-09 11:54:01.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!