हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की बिक्री का धंधा खूब फल-फूल रहा है। शराब के धंधेबाज शराब के ठिकानों से शराब के पव्वे लाकर गांवों व पिछड़ी बस्तियों में धड़ल्ले से बेच रहे है। यह रहस्योद्घाटन पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब के धंधेबाजों ने किया है।
सिम्भावली पुलिस ने गांव खुलड़िया अंडरपास से अरविंद को 18 पव्वे दिलदार मार्का देशी शराब तथा हाफिजपुर पुलिस ने चितौली फ्लाई ओवर के नीचे अंकुश बाना को 20 पव्वे फाईटर मार्का देशी शराब व हापुड़ पुलिस ने भगवानपुरी के विवेक को 30 पव्वे शराब के साथ दबोच लिया।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288