हापुड़, सीमन: पास के गांव अच्छेजा में लगे एक मोबाइल टावर से बदमाश रात में केबिल व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
पुलिस ने बताया कि उक्त गांव में जियो का मोबाइल टावर लगा है। बदमाश रात में किसी वक्त केबिल व अन्य सामान चोरी कर ले गए। टावर पर तैनात कर्मचारी ने हापुड़ कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कराया है।
Originally posted 2020-02-07 11:57:52.