हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ साइलो चौकी इंचार्ज ने अभियान चलाया और अधिकारियों के आदेश पर सड़क से अतिक्रमण को हटवाया जिससे यातायात सुचारू हो सके।
हापुड़ की मेरठ रोड पर अतिक्रमण होने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, परेशानी हो रही है, हादसे का खतरा भी मंडराता रहता है। ऐसे में मंगलवार को साईलो चौकी इंचार्ज धनवीर सिंह ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700