हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट चौकी के प्रभारी दरोगा साहेब कुमार के पैर पर जाम खुलवाते समय एक कैंटर चढ़ गया जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कैंटर के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कैंटर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर को ब्रजघाट में पितृ विसर्जनी अमावस्या पर हाईवे पर जाम लग गया था। ऐसे में टोल प्लाजा के पास जाम खुलवाने के दौरान एक कैंटर को वापस भेजा जा रहा था। तभी चालक ने लापरवाही के साथ कैंटर चलाया जो कि दरोगा के पैर पर चढ़ गया। इससे चौकी प्रभारी उपरीक्षक घायल हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878