हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कावड़ यात्रा व श्रावण शिवरात्रि को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद हापुड़ व अमरोहा की पुलिस पूरी तरह सतर्क है। आने वाले कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए सोमवार को हापुड़ जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और अमरोहा के पुलिस अधीक्षक ने गढ़मुक्तेश्वर और अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र का भ्रमण कर कावड़ मार्गों का निरीक्षण किया। साथ ही यातायात रूट डायवर्जन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गढ़मुक्तेश्वर में बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचते हैं और जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। ऐसे में उमड़ने वाले आस्था के सैलाब को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। जगह-जगह रूट डायवर्जन भी किए गए हैं। इसी क्रम में भक्तों की सुविधा के लिए जनपद हापुड़ और अमरोहा के पुलिस अधीक्षकों ने बैठक कर कावड़ मार्गों का निरीक्षण किया।