![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/thana-babugarh-1.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव भमेड़ा में रास्ते में पानी निकालने को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। बताया जा रहा है कि इस दौरान पथराव भी हुआ। मौके पर गश्त कर रहे दरोगा ने हालातों को संभालने का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करते रहे। ऐसे में दरोगा ने तुरंत थाने से पुलिस बल मांगा। फोर्स मौके पर पहुंची जिसने दोनों पक्षों को अलग किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही मामले में दरोगा की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 13 नामजद समेत छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाबूगढ़ थाने में तैनात दरोगा रिंकू सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि वह पुलिसकर्मी के साथ शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जैसे ही वह गांव भमेड़ा में पहुंचे तो देखा कि दो पक्षों में झगड़ा चल रहा है। उन्होंने दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया लेकिन किसी ने एक न सुनी। इसके बाद उन्होंने तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल मांगा और पीआरबी को सूचित किया। इसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समय पर रोक। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नसरत पुत्र हसमत, समीर पुत्र जमील, इस्तकबाल पुत्र इंतजार, रफीक पुत्र अफसर, गुलबहार पुत्र इंतजार, जमील पुत्र शेर मोहम्मद, मुबारिक पुत्र अशफाक, शाहिद पुत्र महमूद, मतीन पुत्र फ़तेह मोहम्मद, सोनू पुत्र ईशाद, रोहिल पुत्र मोहम्मद, ताहिर पुत्र अनीश अंसार पुत्र कलवा निवासीगण भमेड़ा बाबूगढ़ तथा छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700