हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरौली निवासी सचिन ने चार लोगों पर मारपीट में हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसके पश्चात कोर्ट के आदेश पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सचिन ने बताया कि आरोपी उससे रंजिश मानते हैं। सचिन के अनुसार 18 मार्च को वह अपने भाई चाचा के साथ ट्यूबेल पर बैठा हुआ था। तभी चारों आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065