हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गांव सिखेड़ा में स्थित एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने शिक्षक के खिलाफ अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गोहरा निवासी मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
स्कूल की प्रधानाचार्य का आरोप है कि एक अप्रैल को नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हुई। ऐसे में अध्यापकों की भर्ती की गई। इसी बीच गोहरा निवासी मनीष को भी नियुक्त किया गया जिसने छात्रों से असभ्य तरीके से बात की और महिला शिक्षकों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। प्रधानाचार्य ने जब शिक्षक को समझाया तो वह आग बबूला हो उठा। प्रधानाचार्य का आरोप है कि आरोपी ने उनके और स्कूल प्रबंधन के साथ अभद्रता की। जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950