हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती की जबरन फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव की रहने वाली युवती जा रही थी। तभी रास्ते में युवक ने उसके साथ जबरदस्ती फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसके बाद पीड़ित के परिजनों को मामले की जानकारी हासिल हुई जिन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878