हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला सोटावाली में कुछ आरोपियों ने एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों की बरसात कर दी। इस दौरान वह घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहल्ला सोटावाली निवासी बबलू कुमार ने बताया कि मोहल्ले में दो-तीन दिन से पानी नहीं आ रहा। मामला 8 अगस्त की सुबह का जब उसका भाई सुभाष समरसेबल चलाने के लिए उसके तार अपने मकान में लग रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला महेश व राहुल ने भाई के साथ गाली गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी डंडों से पीटा जिससे उसका भाई लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घायल अवस्था में भाई को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586