हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव माधापुर में रहने वाले किसान के घर रिश्तेदार बनकर आए तीन लोगों ने फायरिंग की और धमकी भरा पत्र भी फेंका। मामले में पुलिस अब डासना जेल जाकर जांच करेगी कि आखिर जेल में बंद किसान के बेटे की किससे दुश्मनी है।
ज्ञात हो कि सिंभावली के गांव माधापुर में किसान ओमवीर गुरुवार की रात परिवारजनों के साथ घर पर मौजूद थे। तभी देर रात बाइक पर सवार होकर आए तीन हथियारबंद बदमाशों में से दो घर में दाखिल हुए। रिश्तेदार बनकर पहुंचे बदमाशों ने हथियारों से फायरिंग करते हुए दहशत का माहौल बना दिया और धमकी भरा पत्र आंगन में फेंककर भाग खड़े हुए। पत्र में किसान के पुत्र को समझाने की बात लिखी गई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने खोखे और पत्र को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस अब डासना जेल में बंद आरोपी से मुलाकात कर आगे की जांच करेगी। बता दें कि आरोपी नौ साल से जेल में बंद है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130