हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नवादा खुर्द में युवती को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस पीड़िता के बयान नहीं ले सकी है। पीड़िता होश में नहीं आई जिसके कारण बयान नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी मां और भाई को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है।
गांव नवादा खुर्द निवासी युवती के किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आने पर उसकी मां और भाई ने गुरुवार को पहले तो गला रेता और उसके बाद उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिससे पीड़िता तड़पती रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही उसकी मां और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता होश में नहीं आई है जिसके चलते उसके बयान नहीं हो सके हैं।