जनता कफ्र्यू का हापुड़ के गली-गली,गांव-गांव में व्यापक असर
Shareहापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को जनता कफ्र्यू के आह्वान का हापुड़ के नगर व गांव-गांव तथा गली-गली व मौहल्ले-मौहल्ले में व्यापक असर देखने को मिला और लोग घरों में दुबके रहे। औद्योगिक संस्थान व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ताले लटके रहे। मुख्य मार्गो पर सन्नाटा छाया था। हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल पर गुड़, खाद्यान्न व तिलहन तथा हरी सब्जियों व फलों आदि का कोई कारोबार नहीं हुआ और मंडी में सन्नाटा छाया रहा। पक्का बाग मंडी, हापुड़ के कसेरठ बाजार , सर्राफा बाजार, छोटी मंडी, बड़ी मंडी, रेलवे रोड, गोल मार्किट, चंडी मार्किट सहित नगर के गली मौहल्लों में खुली छोटी-बड़ी सभी दुकानें बंद रही। हापुड़ का रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड भी पूरी तरह बंद रहे। होटल,रेस्टोरेंट, फूड कार्नर, चाट व पनवाड़ी की दुकानें, सैलून व पार्लर भी बंद रहे। सड़कों से ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर, ठेले व खोंमचे वाले भी गायब रहे। रविवार का दिन साप्ताहिक अवकाश का दिन है। फिर भी इस दिन हापुड़ के बाजार गुलजार नजर आते थे। परंतु जनता कफ्र्यू के कारण लोग घरों में दुबके रहे। आज के दिन लोगों ने घरों में यज्ञ किया और आहुतियां डाली। श्रद्धालुओं ने प्रभु से कामना की कि देश को कोरोना मुक्त किया जाए। नगर के पक्का बाग चौपला, तहसील चौपला, मेरठ तिराहा तथा संवेदनशील इलाकों में विशेष पुुलिस बल तैनात किया गया। नगर के पुराना बाजार, सिकंदर गेट,तगासराय, इंद्रगढ़ी तथा मिनाक्षी रोड, चंडी रोड पर सन्नाटे का बच्चों ने लाभ उठाया। कोई क्रिकेट खेलने में मस्त था,तो कोई बैडमिन्टन में रुचि ले रहा था।हापुड़ में…
Read more