बिना लाइसेंस मछली बेचने वाली दुकान सील
Represenatative Image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अवैध रूप से खाद्य की दुकान का संचालन करने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। गढ़ में मीरा की रेती पर स्थित नवाब मछली शॉप का संचालन बिना लाइसेंस किया जा रहा था। मौके पर पहुंची टीम ने जब लाइसेंस मांगा तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इसके बाद दुकान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। अधिकारियों ने मौके से 100 किलो मछली को बरामद किया जिसे एक जंगल में गड्ढे में दबवा दिया है।
Read moreगढ़ थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मौलाना अलाउददीन महासचिव जमियत उलमा जिला हापुड़ व अन्य पदाधिकारीगण द्वारा थाना प्रभारी गढ़मुक्तेश्वर को ज्ञापन सौंपा गया। यति नर्सिंगहानंद के द्वारा हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के खिलाफ अपशब्द बोलते हुए वीडियो वायरल होने पर नर्सिंगहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने के संबंध में मांग की। इस मौके पर मौलाना अलाउद्दीन साहब महासचिव जमीअत उलमा जिला हापुड़, मौलाना मुहम्मद मैराज साहब, मौलाना नसीम साहब, कारी उस्मान साहब, हाफिज मुहम्मद जाहिद, मौलाना मुस्तकीम साहब, मौलाना अय्यूब, मुफ्ती नदीम, मास्टर मुहम्मद रिजवान, मौलाना अजहरुद्दीन, अब्दुल कादिर, मुहम्मद रिहान, कारी आस मोहम्मद, मौलाना हिफ्जर्रहमान, हाफिज जमशेद, वे आदि लोग उपस्थि रहे।
Read moreडीएम प्रेरणा शर्मा ने किया कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल का स्थलीय निरीक्षण
डीएम प्रेरणा शर्मा ने किया कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल का स्थलीय निरीक्षण हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है, जिसके दृष्टिगत गढ़ गंगा कच्चा घाट क्षेत्र का जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदया ने पीडब्लूडी, नगर पालिका सहित अन्य अधिकारियों को निर्देर्शित करते हुए कहा कि मेला होने वाली सम्पूर्ण जगह साफ, समतल सहित अन्य स्वच्छ एवं सुन्दर होनी चाहिए। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयान्तराल में विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था पूर्ण रूप से सही होनी चाहिए। मेले के दौरान कहीं भी अंधेरा नहीं होना चाहिए। विद्युत तार कहीं से भी कटे—छिले खुले हुए नहीं होने चाहिए। विद्युत विभाग विद्युत से सम्बंधित हर प्रकार के सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रखे। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की पूर्ण प्लानिंग करते हुए तैयारियां रखें, जाम एवं भगदड़ जैसी समस्याये ना होने पाएं। इसके साथ ही उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मेले में स्वास्थ्य कैम्प में इमरजेंसी स्वास्थ्य व्यवस्था की पूर्ण व्यवस्था रखें, एम्बुलेंस पूर्ण साधन से परिपूर्ण होनी चाहिए। इसके साथ स्वास्थ्य से सम्बंधित हर प्रकार की सुविधाएं मौके पर होनी चाहिए। उन्होने नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले के दौरान पानी एवं शौचालय जो कि बेहद महत्वपूर्ण जरूरत है, पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होने समस्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा, नगर जिला अध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर, उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर साक्षी…
Read moreकमिश्नर ने सुनी लोगों की समस्याएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लोग अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश अधिकारी ने दिए। हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में संपूर्ण समाधान दिवस पर मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे पहुंची जिन्होंने लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आए हुए फरियादियों की फरियाद को सुन संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए और फरियादी को परेशान ना किया जाए। वहीं जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक हापुड़ ज्ञानंज्य सिंह ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर गढ़ तहसील में जनता की फरियाद सुनी और प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी के साथ धौलाना में भी संपूर्ण समाधान दिवस के तहत फरियादियों की फरियाद सुनी गई।
67 लाख से बनेंगे सात गांवों के संपर्क मार्ग, मिलेगी राहत
67 लाख से बनेंगे सात गांवों के संपर्क मार्ग, मिलेगी राहत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिला पंचायत विभाग 67 लाख रुपये से सात गांवों के संपर्क मार्गों का निर्माण कराएगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इन कार्यों में 15.55 लाख से विकास खंड धौलाना के ग्राम गालंद से नहर की ओर अनुरक्षण कार्य, सात लाख से पिलखुवा-मोदीनगर रोड से महात्मा गौतमबुद्धनगर महाविद्यालय होते हुए मंढैया चौधरी लखपत सिंह के यहां तक, 2.27 लाख से विकास खंड गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम हाजीपुर से शामी मार्ग, 4.69 लाख से ग्राम वैट में देहरा कुटी मार्ग से खगोई संपर्क मार्ग की ओर मरम्मत कार्य, 14.90 लाख से विकास खंड सिंभावली के ग्राम मुक्तेश्वरा में हरसिंगपुर संपर्क मार्ग का अनुरक्षण कार्य व सड़क निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा 9.37 लाख से विकास खंड हापुड़ के ग्राम झंडा में श्यामयी संपर्क मार्ग होते हुए हृदयपुर संपर्क मार्ग, 12.17 लाख से श्यामयी झंडा संपर्क मार्ग से हृदयपुर संपर्क मार्ग और 1.04 लाख से ग्राम सेना पुलिया से कुराना संपर्क मार्ग काली रोड की ओर मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होते ही इसी माह में ही कार्य शुरू करा देंगे।
Read moreपवन मेठी बने बालाजी सेना हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, गढ़ में हुआ भव्य स्वागत
पवन मेठी बने बालाजी सेना हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, गढ़ में हुआ भव्य स्वागत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बालाजी सेना भारत हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकमल रस्तोगी ने हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर आर्य समाज मंदिर रोड निवासी सनातनी धर्म रक्षक पवन शर्मा को प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर पर बालाजी सेना भारत के प्रदेश अध्यक्ष बने पवन शर्मा ने कहा कि वे पूरी मेहनत, ईमानदारी, लगन के साथ उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूती प्रदान करने के कार्य, एवं संगठन को आगे बढ़ाते हुए मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। पवन मेठी नगर के सामाजिक,धर्मार्थ के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कौशल पांडियन, ब्राह्मण समाज के रिंकू शुक्ला, हिंदू युवा वाहिनी के टिंकू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामावतार राजोरा, ओबीसी मोर्चा के दीपक वर्मा, तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष अमित गौतम राजकुमार शर्मा लालू,पराग शर्मा, शिव मिश्रा, दीपक शर्मा, प्रदीप कौशिक संदीप शर्मा सहित सैकड़ो नगर वासियों ने गढ़ नगर में पहुंचने पर स्वागत किया
Read more