लाइसेंस के बिना जनपद हापुड़ में बन रही थी नकली दवाइयां, दिल्ली से आई टीम ने बरामद की 25 लाख की नकली दवाई
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के टेक्सटाइल सेंटर स्थित एक फैक्ट्री में अवैध रूप से नकली दवाइयां बनाई जा रही थी। बिना लाइसेंस के ही फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन सीडीएससीओ) दिल्ली और गाजियाबाद की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर रात कार्रवाई करते हुए रुस्तम इंडस्ट्रीज पर छापा मार कार्रवाई की और संचालक अजय शर्मा निवासी आलमपुर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 25 लाख रुपए की नकली दवाइयां भी बरामद की हैं। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से यहां नकली दवाइयां बनाई जा रही थी। 14 दिन की डिमांड पर भेजा: भारी पुलिस बल के साथ टीम ने फैक्टरी पर छापा मार कार्रवाई की। फैक्ट्री में नामचीन कंपनी के नाम पर नकली दवाइयां बनाई जा रही थी। इसके अलावा दवाई बनाने वाली मशीन समेत आदि टीम ने बरामद की है। फैक्ट्री के मालिक अजय शर्मा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय में वाद दायर कर 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। भारत सरकार ने की कार्रवाई: भारत सरकार के औषधि महानियंत्रक डॉक्टर राजीव सिंह रघुवंशी और प्रदेश हैड डॉक्टर हेमंत चौधरी, जिला औषधि निरीक्षक हीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में शिकायत के आधार पर टीम ने जांच शुरू की और छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान असलियत सभी के सामने आ गई। गुरुवार की रात हुई छापामार कार्रवाई के दौरान सीडीएससीओ नॉर्थ जोन गाजियाबाद औषधि निरीक्षक राकेश कुमार, अंकुश गुप्ता प्रमोद कुमार भी छापामार कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। टीम 10 दिनों से कर रही थी रेकी: टीम को शिकायत मिली थी कि…
Read moreहापुड़ में शराब के अवैध ठिकानों से जान को खतरा
हापुड़ में शराब के अवैध ठिकानों से जान को खतरा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में जगह-जगह ठेलों, खोखों आदि ठिकानों पर बिक रही अवैध शराब व नशीले पदार्थों की बिक्री जान लेवा साबित हो सकती है। इन ठिकानों पर दिहाड़ी पर काम करने वाले वह मजदूर थकान मिटाने पहुंचते है, जिनकी जेब में 10-20 रुपए ही होते है। शराब ठिकानों से संचालक पानी में एक-दो घूंट शराब मिला कर ही पियक्कड़ को थमा देते है। बात 3-4 दिन पहले की है जब पुलिस ने मोदीनगर तिराहे पर खड़े मीट, मछली तथा बिरयानी बेचने वालों को हड़का कर चेतावनी दी थी कि यदि कोई शराब पिलाते हुए पकड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जैसे ही पुलिस की चेतावनी भरे शब्दों की यह वीडियो वायरल हुई तो अनेक दर्शकों ने कमेंट्स लिख कर अन्य स्थानों पर ठेलों पर बिक रही शराब की जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर नगर पालिका के गेट के सामने एक ठेले पर लम्बे अर्से से लोगों को बेधड़क होकर शराब पिलाई जा रही है। कोठी गेट भी इससे अछूता नहीं है। लोग इतने बेखौंफ हो गए है कि सड़क पर खड़े होकर जाम छलकाते है। फ्री गंज रोड पर गंगापुरा के पास, रेलवे पार्क के पास भी ठेलों पर शराब पिलाई जा रही है। गढ़ रोड पर ठेलों पर रोटी बेचने वाले तथा चाय विक्रेता भी शराब का धंधा कर रहे है। देवनंदिनी ओवर ब्रिज के नीचे तो शराब के धंधेबाजों ने सारी सीमाएं लांघ रखी है। पता नहीं कहां से शराब लाकर लोगों को शराब के पैग पिला रहे है। मिनाक्षी रोड…
Read moreभारी बारिश की संभावना के चलते गुरुवार को कक्षा नर्सरी से 12 तक के स्कूलों का अवकाश घोषित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 19 सितंबर यानी गुरुवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ डॉक्टर विनीता ने कक्षा नर्सरी से 12 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई, आईसीएसई समस्त बोर्ड माध्यमिक विद्यालय में स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। विद्यालय द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएगी। बुधवार की शाम को कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार गुरुवार को कक्षा नर्सरी से 12 तक के समस्त स्कूल बंद रहेंगे।
Read moreब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाला ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल, बंसल कोचिंग के बाद अब लेकर आया है प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी। हापुड़ की यह पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी है जिससे बच्चे खेल में भी अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभी संपर्क करें 8791258181, 8279 806 606 पर। पता ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल, हीरो मोटर शोरूम के सामने, मेरठ रोड, हापुड़। हापुड़ में फिलहाल फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए कोई एकेडमी नहीं है जिसकी वजह से उन्हें ट्रेनिंग के लिए अन्य क्षेत्रों में जाना पड़ता है। ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल फुटबॉल प्रेमियों का सपना साकार करने के लिए अब हापुड़ में लेकर आया है फुटबॉल अकादमी। बताते चले कि ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है जहां तकनीक पर आधारित शिक्षा दी जा रही है। यहां के कई छात्र तो नन्हे मुन्ने वैज्ञानिक के नाम से भी जाने जाते हैं। छात्रों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए स्कूल अग्रसर है। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
Read more