हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी में गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे एक गौवंश करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गयी। मौके पर मौजूद दुकानदारों और ठेले खोमचे वालों ने बताया कि बिजली का नंगा तार इसी तरह पड़ा हुआ है जिसकी चपेट में कोई भी आ सकता है। गुरुवार को बिजली के खंभे के पास से गुजर रही एक गाय की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई जिससे स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला हापुड़ देहात क्षेत्र की नवीन मंडी का है जहां करीब 12:00 बजे कुछ गोवंश मंडी में घूम रहे थे। इसी बीच एक गौवंश सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे के पास पड़े बिजली के तार से छू गया। संपर्क में आते ही गोवंश तड़पने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने गौवंश को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक गोवंश की मौत हो गई। इससे पहले मोहल्ला इंद्रगड़ी में भी करंट की चपेट में आने से तीन भैंसों की मौत हो गई थी। लापरवाह बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है जिनका कहना है कि अधिकारियों को मामले में गंभीरता बरतनी चाहिए। इस तरह की अनदेखी भारी पड़ सकती है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878