गौवंश वध करने पर धरे गए
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों व प्रतिबंधित पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 414/23 धारा 3/5क/8 गौवध अधिनियम में वांछित दो आरोपियों को बदरखा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी आदर्श नगर गढ़मुक्तेश्वर का माजिद व ग्राम बरखा का जहीर है।पुलिस एक आरोपी को मीट के साथ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246