तमंचे से फायरिंग पर दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अवैध तमंचे स फायरिंग करके समाज में भय व आतंक पैदा करने के आरोपी को हापुड़ नगर पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी थाना हाफिजपुर के गांव तुमरैल का अशोक है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक लाइसैंसी बंदूक, 25 जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आरोपी ने कई दर्जन कारतूस किए उद्देश्य के लिए एकत्र किए थे और तमंचा कहां से खरीदा।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606