हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने दौमी फाटक के पास से एक ग्रामीण को 12 बोतल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गांव मुरादपुर निजामसर के सोमवीर सिंह को शराब की बोतलों के साथ दबोच लिया। बरामद शराब हरियाणा मार्का की है।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY