CBSE XII RESULT: पलक माहेश्वरी ने किया दीवान पब्लिक स्कूल टॉप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी ऋतुराज माहेश्वरी एवं मनीषा की बेटी कुमारी पलक माहेश्वरी ने CBSE 12th में 97.4% अंक लाकर दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ को टॉप किया है। पलक माहेश्वरी ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुओ तथा अपने माता पिता को दिया है। पलक के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457