बाबूगढ़ में चेयरमैन, एसडीएम, कोतवाल ने किया श्रमदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ के विभिन्न वार्डों में रविवार को स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत अध्यक्ष, एसडीएम, बाबूगढ़ कोतवाल व अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने श्रमदान किया और इलाके में साफ-सफाई की। साथ ही सभी से क्षेत्र में साफ-सफाई रखने की अपील की।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत रविवार को जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया गया जहां क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाया। सुबह 10:00 बजे बाबूगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत अभियान के तहत सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बाबूगढ़ नगर पंचायत की अध्यक्ष सुधा देवी, एसडीएम विवेक यादव, बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक, अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाया। साथ ही क्षेत्रवासियों से भी अभियान को सफल बनाने की अपील की। श्रमदान के तहत क्षेत्र में बड़े स्तर पर साफ-सफाई की गई और इलाके को स्वच्छ रखने के लिए सभी से सहयोग मांगा।