हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में नियमों को दरकिनार कर सड़क पर दौड़ रही एक बस के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई कर 22,500 रुपए का चालान किया है। मामले की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आपको बता दें कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। बस की छत पर बैठकर और पीछे लटककर छात्र यात्रा कर रहे थे। हादसे से भरे इस सफर की वीडियो वायरल होने के पश्चात यातायात पुलिस ने बस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 22,500 रुपए का चालान किया है और भविष्य में ऐसा ना करने की सख्त हिदायत दी है। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा ने चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का उल्लंघन ना करें वरना पुलिस कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457