
हापुड़, सीमन : कोरोना कहर के बढ़ते प्रभाव के कारण गुरुवार से हापुड़ की सिद्धपीठ श्री चंडी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए हैं। मंदिर के पुजारियों द्वारा मां चंडी की पूजा विधिवत जारी रहेगी, परंतु श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।
नवरात्रों के प्रथम दिन 25 मार्च से शुरु होने वाली मां चंडी पालकी यात्रा के नगर भ्रमण की अनुमति भी प्रशासन ने नहीं दी है। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान, जिम, मल्टी प्लैक्स, सिनेमा हाल, स्विमिंग पुल, क्लब, डिस्को,पार्क आदि 2 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश पहले ही दे चुका है। जिलाधिकारी ने आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भा.द. संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की कड़ी चेतावनी जारी की है।
Originally posted 2020-03-20 12:31:23.