हापुड़, हापुड़ का चांदनी चौक कहा जाने वाला गोल मार्किट में सोमवार की अपराह्न एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद मंगलवार को गोल मार्किट व उससे सम्बद्ध साधना मार्किट, कृष्णा गली, मोती गंज बाजार पूरी तरह बंद रहे और लोग घरों में दुबके रहे।
प्रमुख पत्रकारों के एक दल ने कोरोना से प्रभावित इलाके का जायजा लिया और देखा कि प्रभावित इलाका इस प्रकार सील है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता।
जिला प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम हालात पर कड़ी नजर बनाए है और संक्रमित व्यक्ति को मेरठ अस्पताल भेज कर, उसके परिवारजनों को क्वारंटाइन सैंटर भेजा गया है। संक्रमित व्यक्ति का निजी लैब में टैस्ट कोरोना पाजिटिव पाया गया था, अब स्वास्थ्य विभाग टीम ने सरकारी लैब में प्रभावित व्यक्ति का सैंपल जांच हेतु भेजा है।
R.O. अब खरीदें आसान किश्तों पर
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/KARAN-AD-final.png)