![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/nagar-palika-pilkhuwa.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में स्थित परिषद में कार्यरत लिपिकों के कार्य क्षेत्र में नगर पालिका के ईओ इंद्रपाल सिंह ने बदलाव किए हैं। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि हरिओम वर्मा को जल कर संपत्ति कर से जल कर, विकास कुमार को स्टेशनरी से जन्म एवं मृत्यु लिपिक, कृष्णपाल को जन्म एवं मृत्यु लिपिक से सफाई विभाग, लिपिक स्वच्छ भारत मिशन अस्थायी गो आश्रय स्थल लिपिक, आनंद कुमार गोस्वामी को भंडार ग्रह के साथ-साथ स्टेशनरी कीपर का कार्य, जितेंद्र कुमार को भविष्य निधि पेंशन मासिक सूचना एवं स्वच्छ भारत मिशन लिपिक से हटाकर अधिष्ठान लिपिक, समस्त केंद्रीय एवं केंद्रीय भविष्य निधि पेंशन, मासिक सूचना एवं स्वच्छ भारत मिशन, लिपिक जितेंद्र कुमार को भविष्य निधि पेंशन, मासिक सूचना एवं स्वच्छ भारत मिशन लिपिक से अधिष्ठान लिपिक, भविष्य निधि पेंशन, कांता देवी को गृह कर से कर विभाग लिपिक का कार्यभार दिया गया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700