24 घंटे में एक गांव में चार मौतें होने से मचा कोहराम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव चक लठीरा में 24 घंटे में चार बच्चों की मौत होने से ग्रामीणों में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि एक बच्चे की मौत करंट की चपेट में आने जबकि तीन बच्चों की मौत बुखार की चपेट में आने से हुई है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की है।
मंगलवार की शाम को विक्रम सिंह का 12 वर्ष का बेटा विकास बुखार की चपेट में आ गया जिसके बाद उसे स्थानिक चिकित्सक को दिखाया जहां चिकित्सकों ने विकास को दवाई देकर घर भेज दिया। रात बेटे की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
गांव निवासी बंटी की 2 वर्ष की बेटी मोनी भी मंगलवार की रात बुखार की चपेट में आ गई। नीरज का पांच साल का बेटा रिंकू को भी बुखार ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। उपचार के दौरान सभी की मौत हो गई। वहीं गांव के रहने वाले संजय का 10 साल का बेटा विकास बुधवार को घर में खेल रहा था। इसी बीच करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही उसका बेटा पंखा चलाने लगा तो करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। 24 घंटे में गांव में हुई चार मौत से गंगीन माहौल है।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586