जनपद हापुड़ में मनचलों व शोहदों की खोज के लिए चैकिंग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नारी सुरक्षा व नारी सम्मान तथा नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद की समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, गांव व कस्बों, पार्कों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चैकिंग की गयी तथा अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों व युवकों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत दी गई कि यदि किसी प्रकार विधि विरुद्ध कार्रवाई की तो बख्शे नहीं जाओगे।पुलिस संदिग्धों के नाम पते आदि रजिस्टर में दर्ज कर रही है। पुलिस का यह अभियान जनपद के सभी थानों के अन्तर्गत जारी रहेगा।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT