हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित एक बाइक सवार युवक चाइनीस मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया। युवक के पैर में दो इंची का घाव हो गया जिसे दस टांके लगाए गए हैं। राहगीरों का कहना है कि फ़लाईओवर के आसपास जमकर चाइनीस मांझे का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी चपेट में आकर लोग घायल हो रहे हैं।
कौशल निवासी अंबेडकर नगर हापुड़ सोमवार को अपने परिजन के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था. जैसे ही वह गढ़ रोड पर पहुंचा तो चाइनीस मांझा उसके पैरों में उलझ गया जिसने जींस को काटते हुए पैर में घाव बना दिया। घायल कैलाश को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे दस टांके आए हैं।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606