हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा में जिला पंचायत सदस्य समेत दो लोगों के मकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोर इस दौरान लाखों रुपए का माल साफ कर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटना से ग्रामीणों में बेहद गुस्सा है।
जिला पंचायत सदस्य नसरीन के पति हाजी आरिफ के अनुसार उनका गांव के बाहर भी एक मकान है जहां दो महीने पहले हुई बेटे की शादी का सामान रखा हुआ था। मंगलवार की रात किसी समय चोर मकान में दाखिल हुए और रजाई, गद्दे, कपड़े, स्टील के बर्तन आदि चोरी कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह जब हाजी आरिफ अपने मकान पर पहुंचे तो तीनों कमरों के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। मौके से सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, रजाई गद्दे, स्टील के बर्तन आदि गायब मिले।
वहीं गांव के रहने वाले किसान महबूब के घर में भी चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां घर की छत पर बने कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने सेफ, संदूक का ताला तोड़ दिया और सोने-चांदी के गहने व नकदी चुराकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।