हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में बुधवार को सर्दी की वजह से शहर कांप उठा। सूर्य देवता ने तो दर्शन ही नहीं दिए। वहीं सुन करने वाली सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। अनुमान है कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक गिर सकता है जिससे ठंड का सितम और सताएगा।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में ठंड के कहर ने हर किसी की कंपकंपी छुटादी। इसका सबसे ज्यादा असर नवजात शिशुओं और बुजुर्गों पर दिखाई दे रहा है। ठंड के कहर से बचने के लिए लोग घरों में हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। अनुमान है कि गुरुवार को ठंड का कहर जारी रहेगा।
