कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसम्पर्क के साथ किया विकास का वादा
हापुड़ सीमन (ehapurews.com): नगर पालिका परिषद हापुड के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी मानवी सिंह ने पूरी ताकत झोंक दी। हापुड़ के भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय धर्मपाल की सुपुत्री मानवी सिंह रोजाना पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर जनसम्पर्क के दौरान हापुड के विकास का दावा कर ली है और कहा है कि हापुड के विकास का योजनाबध्द तरीके से ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है।
कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह ने पक्का बाग़,कचहरी हापुड, वार्ड 34, 9, 29, 36 में जनसम्पर्क किया और लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी होने का आश्वासन दिलाया हैं।
जनसम्पर्क में शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, ब्लॉक अध्यक्ष जकरिया मनसबी, शहर उपाध्यक्ष अमित सैनी, शहर महासचिव भरत लाल शर्मा, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र का कश्यप, अंकुर अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव विक्की शर्मा, सेवादल जिला संगठक अंकित शर्मा, सेवादल प्रदेश संयुक्त सचिव राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622
हापुड़ के वार्ड-29 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कृपाल मोनू बालाजी वाले को मिल रहा जनसमर्थन