कांग्रेस ने सिम्भावली ब्लॉक में चलाया संगठन सृजन अभियान






Share

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के सिंभावली ब्लॉक में कांग्रेस ने शनिवार को न्याय पंचायत सृजन कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत अध्यक्ष चुना।
ग्राम जखेड़ा रहमतपुर में हुई सभा में प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने कहा कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करेगी व 2022 में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी।
जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा आज अगर हम जनपद की बात करें तो विकास की बात करने वाले सड़कें गड्ढे में तब्दील हो चुकी है।युवा को रोजगार नहीं है। किसान को फसल का सही मूल्य नहीं मिल रहा गन्ना का पेमेंट नहीं। मुख्यमंत्री ने कसम खा कर कहा था कि 14 दिन में पेमेंट होगा।
इस मोके पर मनोज कौशिक , वरुण चौधरी, आकाश त्यागी, मुकेश कौशिक, सिमभली आज़ाद सैफ़ी,कर्ण यादव,शकील, गोपीचंद शर्मा,महेंद्र मौर्य, कुलदीप शर्मा,नागेन्द्र गिरी,धर्मेंद्र कुमार,नागेन्द्र सोम, अजय कुमार ठाकुर सहित न्याय पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे।

 Mona Dream World शॉपिंग पर दे रहे हैं 21 ऑफर:

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Share हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत एक जूता फैक्ट्री में एक महिला की गुरुवार की अपराह्न संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।        पुलिस के अनुसार यहां किठौर रोड पर स्थित एक जूता फैक्ट्री में कार्यरत महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। Related posts: लेफ्टिनेंट बनने पर अनिल शर्मा का शॉल उड़ाकर अभिनंदन VIDEO: हापुड़: गोल मार्किट से गांधी गंज जाने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त जनपद हापुड़ के ये छह स्कूल बनेंगे मॉडल Originally posted 2020-03-20 12:20:09.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!