हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बाबूगढ़ की बछलौता रोड का निर्माण इसी महीने शुरू हो सकता है। 12 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया जाएगा। सड़क के निर्माण से पहले 30 बड़े पेड़ों की कटाई की जाएगी और 90 बिजली के खंभे भी हटाए जाएंगे।
करीब 9 किलोमीटर लंबे इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर अक्सर गिर कर चोटिल हो जाते हैं। यह रास्ता बुरी तरीके से जर्जर अवस्था में है। ऐसे में इसके निर्माण की प्रक्रिया इस महीने शुरू हो सकती है। आपको बता दें कि 3.750 मीटर चौड़े इस मार्ग की चौड़ाई भी बढ़ाकर 5.5 मीटर की जाएगी और नई तकनीक से सड़क का निर्माण कराया जाएगा जिससे काकोड़ी, होशियारपुर गढ़ी, बछलौता, छपकौली, शेखपुर आदि गांव के लोगों को राहत मिलेगी।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606