हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ड्यूटी पूरी कर वापस घर लौट रहे ऊर्जा निगम के एक संविदा कर्मी को गोवंश ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान संविदा कर्मी की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। रविवार को मृतक के परिजन पिलखुवा में अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
गांव दतैड़ी निवासी 24 वर्षीय सुमित तोमर पिलखुवा की पबला रोड के बिजली घर पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात था जो कि शनिवार की रात ड्यूटी पूरी कर वापस घर जा रहा था। रास्ते में मोदीनगर रोड पर एक गौवंश ने उसे टक्कर मार दी जिससे सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार में कोहराम मचा है। रविवार की सुबह गुस्साए परिजन शव लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे। जानकारी मिलने पर किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय सचिव ब्रहम सिंह राणा भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और मृतक के परिवार में से एक को नौकरी और 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग करने लगे। आनन-फानन में अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि सुमित की इसी वर्ष 24 फरवरी को शादी हुई थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर