हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेंज के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने मय स्टाफ के साथ शुक्रवार को क्षेत्र के दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक स्थान पर वन विभाग की टीम ने तीन पेड़ों के अवैध कटान को पकड़ा। ऐसे में ठेकेदार को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। तो वहीं एक अन्य क्षेत्र में भी वन विभाग की टीम ने चेकिंग की जहां पेड़ों के कटान से जुड़े कागजात दिखाने पर ठेकेदार को छोड़ दिया।
अवैध कटान पर कार्रवाई:
फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांडपाल ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उन्होंने बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में छापामार कार्रवाई की। सूचना को सटीक मानकर की गई इस कार्रवाई के दौरान पता चला कि बिना इजाजत के तीन पेड़ों को काटा गया है। ठेकेदार ने वन विभाग की अनुमति के बगैर ही एक शीशम और दो नीम के पेड़ काट दिए। मौके से तीनों पेड़ों की लकड़ियों को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया। साथ ही ठेकेदार को भी पकड़ लिया जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
असरा गांव में भी की जांच:
इसी बीच वन विभाग की टीम ने औरंगाबाद गांव से सटे एक और गांव असरा में भी छापामार कार्रवाई की जहां पेड़ों का कटान किया जा रहा था जब वन विभाग ने संबंधित कागजात मांगे तो पता चला कि नियम अनुसार ही पेड़ काटे जा रहे हैं। रवन्ना चेक किया गया तो सभी कागजात दिखाए गए। संतोषजनक जवाब मिलने पर वन विभाग की टीम ने हिदायत दी कि पेड़ों का अवैध कटान ना किया जाए। ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।
अवैध कटान बर्दाश्त नहीं: मुकेश चंद्र कांडपाल:
फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड़ पाल ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सूरत में पेड़ों का अवैध कटान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि ऐसा करता कोई पाया जाता है तो वन विभाग उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करेगा।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622