हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ में विकास कार्य करने वाले ठेकेदार का भुगतान न होने पर उसने हाई कोर्ट का रुख किया है। प्रधान ठेकेदार कंपनी के संचालक मारूफ अली ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। ठेकेदार के अनुसार उसने गांव वैठ में कई विकास कार्य किए थे लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी भुगतान नहीं हो पाया। वह लगातार चक्कर काटने को मजबूर है। ऐसे में भुगतान के लिए पीड़ित ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन से 15 जनवरी तक आख्या मांगी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264