भुगतान न होने से ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन जनपद हापुड़ की अगुवाई में सोमवार को जिले के ठेकेदारों ने मंडलायुक्त मेरठ के कार्यालय पर प्रदर्शन कर भुगतान करने की मांग की। ठेकेदार श्रीओम सिंघल के नेतृत्व में दर्जनों ठेकेदार आज मंडलायुक्त कार्यालय पर पहुंच और निर्माण कार्यों पर किए गए कार्यों की भुगतान की मांग की। ठेकेदारों ने एक ज्ञापन में कहा है कि जनपद की नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, तथा एचपीडीए की ओर ठेकेदारों द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान गत एक वर्ष से नहीं हुआ है। जिस कारण ठेकेदारों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हापुड़ जिला मुख्यालय पर हेसियत प्रमाण पत्र बनवाने में भी ठेकेदारों को परेशानी आ रही है। उन्होंने मंडलायुक्त से ठेकेदारों का अभिलम्ब भुगतान कराने की मांग की है।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504