नगर पालिका में रजिस्ट्रेशन हेतु ठेकेदार उमड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ में बसपा की चेयरमैन पुष्पा के निर्वाचन के बाद हापुड़ निकाय में ठेकेदारी का पंजीकरण कराने हेतु ठेकेदार उमड़ पड़े है। ये ठेकेदार अन्य जनपदों से है, जो नगर पालिका हापुड़ में ठेकेदारी के लिए पंजीकृत होने के लिए सक्रिय है। ऐसे ठेकेदारों की संख्या करीब पचास बताई जा रही है। अन्य जनपदों के ठेकेदारों के पंजीकरण से हापुड़ के मूल ठेकेदारों के कार्य पर प्रभाव पडेगा।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920