हापुड़, सीमन : कान्ट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन हापुड़ की शनिवार को सम्पन्न हुई एक सभा में ठेकेदारों ने सर्वसम्मति से होली पर्व सौहार्द पूर्ण वातावरण में और साद्रगी के साथ 6 मार्च को मनाने का निर्णय लिया। सभा में ज्ञानेंद्र चौधरी, राजेंद्र गुर्जर, राजकुमार सिंह, राजेंद्र नागर, हरेंद्र सिंह, विजेंद्र भाटी, श्रीओम सिंघल आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में ठेकेदार सभा करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-29 12:07:28.