देश की उन्नति राष्ट्रभाव से है ही संभव
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संजीव गोयल सिक्का ने बुधवार को ग्राम ढहना मतनावली छज्जूपुर शिरोधन और चचोई में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक जितने भी विकासशील देश विकसित हुए हैं उन सभी देशों में राष्ट्र को समर्पित सरकारों ने ऐतिहासिक कार्य किए है आज जो सरकार भारत में कार्य कर रही है वह भी राष्ट्र को समर्पित हैं ना कि जातिवाद को। पूर्व की सरकारें विशेष जातियों पर कृपा करती थी परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में भाजपा की सरकार राष्ट्रहित में कार्य कर रही है इसके अनेकों उदाहरण हमें देखने को मिल रहे हैं चारों तरफ सड़कों का जाल बिछ रहा है रेलवे क्षेत्र में नई क्रांति हो रही रहे हैं। नए नए अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं इतनी उन्नति के कारण ही आज भारत का नाम विश्व पटल पर चमक रहा है। इस अवसर पर बृजेश ठाकुर, सोमवीर प्रधान ,राम गोपाल प्रधान, जसवीर राणा ,देवेंद्र सिंह मूलचंद शर्मा रामू जीत सिंह सुशील शर्मा राकेश कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878