मेरठ से बाबूगढ़ लाया जाएगा गौवंश अनुसंधान संस्थान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य राज्य मंत्री डा.संजीव बालियान एवं हापुड़-मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल के संयुक्त प्रयास से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ कैंट में स्थापित केंद्रीय गौवंश अनुसंधान संस्थान को बाबूगढ़ छावनी में लाने की स्वीकृति प्रदान कर दी। बाबूगढ़ में राजकीय पशुधन एवं कृषि क्षेत्र की करीब 502 एकड़ जमीन है जिसमें से 150 एकड़ भूमि पर केंद्रीय गौवंश अनुसंधान संस्थान स्थापित होगा।
मेरठ छावनी में 1986 से देश का एकमात्र केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान चल रहा है। रक्षा संपदा विभाग से दी गई 30 एकड़ जमीन की लीज 2025 में समाप्त हो रही है। जमीन उपलब्ध न होने के कारण इस कुछ नेता करनाल तो कुछ तेलंगाना और मध्य प्रदेश ले जाना चाह रहे थे, बाद में पशुपालन विभाग ने अलीगढ़ शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार किया। केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान, सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात से भेंट कर बाबूगढ़ स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया जिसे प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। बताते हैं कि मेरठ छावनी से केंद्रीय गौवंश अनुसंधान संस्थान को बाबूगढ़ में स्थानांतरित करने का कार्य शीघ्र ही शुरु हो जाएगा।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
हापुड़ के वार्ड-23 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य सूद को वोट देकर विजयी बनाए