हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव अच्छेजा में बिजली के जर्जर तार टूटने से निकली चिंगारी ने 40 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। महीनों की किसान की मेहनत कुछ मिनटों में जलकर राख हो गई। इससे किसान को जबरदस्त नुकसान हुआ है। किसानों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को लापरवाही के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। उनका कहना है कि जर्जर तारों को बदलने की उन्होंने कई बार मांग की लेकिन अभी तक किसी ने कुछ खास कदम नहीं उठाया। इसके चलते शनिवार को तार टूट गए और किसानों की फसल जलकर राख हो गई।
गांव अच्छेजा में किसान विनोद त्यागी, संजय त्यागी, कुसुमांकर त्यागी, सुधाकर त्यागी, कपिल त्यागी, कमलेश त्यागी के खेत हैं जिनके ऊपर से जर्जर विद्युत लाइन जा रही है। शनिवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे फसल के ऊपर से जा रही लाइन अचानक टूट गई जिससे निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान करीब 40 बीघा गेहूं की फसल को आग ने जलाकर बर्बाद कर दिया। आग लगने से किसान को भारी नुकसान पहुंचा है।