- बफर जोन में व्यापारिक गतिविधि जारी
हापुड़: लॉकडाउन को लेकर नगर में अफवाहों का बाजार गर्म है जिस कारण शनिवार को बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बफर जोन वाले इलाकों में भी ग्राहक दिखाई दिए।
शनिवार की सुबह लोग दुपहिए वाहनों, कारों से सड़क पर निकल पड़े और माल वाहक छोटे वाहन भी बड़ी संख्या में सड़कों पर आ गए। वाहनों की भीड़ के कारण पक्का बाग चौपला, स्वर्गआश्रम रोड पर यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई। फ्रीगंज रोड पर पूरा बाजार लग गया। बफर जोन में स्थापित कारोबार भी चोरी-छिपे हुआ।
इतनी बड़ी संख्या में लोग लॉकडाउन प्रथम के दौरान भी सड़कों पर नहीं देखे गए जितनी बड़ी तादाद में शनिवार को अफवाहों के चलते नजर आए।
90% लोन के साथ #PROPERTY खरीदना हुआ आसान. अभी संपर्क करें: 9911028188: